नोएडा में नाले के अंदर कटा हुआ मिला महिला का शव, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उठाए सुरक्षा पर सवाल

UP News:

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत आज उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब एक नाले में कटा हुआ महिला का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची। शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की मनसा से यहाँ फेंका गया है। जब ये इस मामले की ख़बर सोशल मीडिया पर फैली तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस ख़बर को फ़ेसबुक और X पर पोस्ट करते हुए उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि UP का ये सबसे हाईटेक शहर है जहाँ ऐसी वारदात हो रही है इसका अंदाज़ा लगा लीजिए ये क़ानून व्यवस्था कैसी होगी कैसी होगी।

पुलिस का बयान

पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया कि आज दिनांक 06.11.2025 को सेक्टर-82 नोएडा कट के पास नाले में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंँची व शव को नाले से बाहर निकाला गया है। मृतका के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृतका के शव की शिनाख्त हेतु प्रयास किए जा रहे है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

बिहार विधानसभा में बढ़ती वोटिंग आख़िर क्या कर रही इशारा, जानिए कितने पुरुष और महिलाओं ने लड़ा चुनाव चुनाव

यहां से शेयर करें