गार्डन गैलेरिया के पब में महिला से रेट पूछा और शुरू हो गई मारपीट, जानिए पूरा सच

Noida Garden Galleria Mall: नोएडा आज कल युवाओं की घूमने फिरने के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है। एक वक्त था जब दिल्ली में बड़े बड़े बार और पब में ज्यादातर लोग जाना अपनी शान समझते थे, मगर अब नोएडा ही इसका केंद्र बन रहा है। सेक्टर-38ए स्थित गार्डेन गैलेरिया मैं एक से बढ़कर एक पब खुल चूके हैं आए दिन यहाँ शराब के नशे में झगड़े सामने आ रहे हैं। संडे नाइट डांस के दौरान मारपीट व छेड़खानी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों पक्षों की ओर से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है यहाँ नशे में दूसरे युवकों ने महिला से डांस करते वक्त रेट पूछा था। बता दें कि घटना के बाद कार्रवाई नहीं होने पर दिन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला का वीडियो एक्स पर डालकर प्रदेश सरकार की खिंचाई की। उन्होने लिखा कि यह है नोएडा की बहू की पुकार। उत्तर प्रदेश में बहन, बेटी, बहू कोई भी सुरक्षित नहीं है। क्योंकि थाने, शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए ‘आर्थिक लक्ष्यों’ की पूर्ति में लगे हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana News: कांग्रेस के झूठे दुष्प्रचार से जनता को सावधान करें कार्यकर्ता : सीएम सैनी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
सोशल मीडिया पर करीब एक मिनट 59 सेकेंड का वीडियो सोमवार से वायरल होना शुरू हुआ। वीडियो में दिखाई दे रही महिला कह रही है कि वह अपने पति व देवर के साथ गार्डेन गैलेरिया गई थी। तभी डांस के दौरान वहां मौजूद युवकों ने उसका रेट पूछ लिया। इस बात से नाराज महिला के पति व देवर ने विरोध किया। तभी दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हुई और फिर मारपीट हो गई थी। बार में अफरातफरी मच गई और दोनों पक्ष की महिलाएं भी एक दूसरे से भिड़ गईं। दोनों पक्ष के लोग पुलिस चैकी पहुंचे। वहां काफी देर तक गहमागहमी रही। अब मंगलवार को महिला का वीडियो सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर डाल दिया। इसके बाद मामला गरम हो गया और सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें चलने लगीं। पूर्व सीएम ने लिखा है कि एक नारी सिसकी भरकर अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए गुहार लगा रही है। इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि इस मामले में एक पक्ष के सलमान अली व हम्माज और दूसरे पक्ष के अनूप शुक्ला और केशव को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। सलमान अली का प्रॉपर्टी और बिजनेस का कारोबार है और अनूप शुक्ल व केशव सेक्टर-62 की कंपनी में जॉब करते हैं। पुलिस का कहना है कि रविवार रात को हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। लेकिन अब दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

 

ये लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त को रात में गार्डन गैलरिया की एक बार में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिनके द्वारा आपस में समझौता कर लिया गया था। आज पुनः दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर थाने पर दी गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है। एक पक्ष के नाम अंजू यादव पत्नी सलमान अली सलमान अली पुत्र शरीक अली,हम्माज पुत्र सय्यद खुर्शीद हैं एवं दूसरे पक्ष के नाम अंकिता सिंह पुत्री विभूति सिंह,अनूप शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला,केशव पुत्र तेजपाल शर्मा हैं। दोनों पक्षों की तरफ से दो-दो लोगों सलमान एवं हम्माज तथा केशव और अनूप को गिरफ्तार किया गया है।

यहां से शेयर करें