Noida News: थाना बीटा-2 पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से पुलिस ने चोरी की बाइक, फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा, कारतूस और लूट के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ पीपल वाला चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे बाबा गोल चक्कर की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे एक बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ मोनू महतो पुत्र श्रीराम उर्फ श्रीलाल निवासी लखीसराय, बिहार (हाल निवासी स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा) के रूप में हुई है। वहीं उसका साथी तनिष्क पुत्र संजय बैसला निवासी ग्राम गोठड़ा, थाना खेकड़ा, जिला बागपत को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस व लूट के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश विशाल पर 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

