meerut news क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। आगामी 17 से 19 जुलाई तक तीन दिवसीय मेगा समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप कालंद रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र (बिजली घर) में लगाया जाएगा, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की विद्युत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है।
अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान उपभोक्ताओं को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभाग द्वारा यह विशेष पहल उपभोक्ता हित में की जा रही है, जिसमें कई प्रकार की शिकायतों और मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उपभोक्ता जो लंबे समय से खराब या बंद मीटर की समस्या से जूझ रहे हैं, वे अपना मीटर तुरंत बदलवा सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल अधिक आ रहा है या बिल में त्रुटियां हैं, वे दस्तावेजों के साथ कैंप में पहुँचकर सही बिल प्राप्त कर सकते हैं। पुराने बकाया बिलों में यदि कोई विवाद है, तो उसका समाधान भी मौके पर किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले दर्ज हैं, वे इस कैंप के माध्यम से समाधान करवा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर समझौते व योजना के तहत भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। नई कनेक्शन या लोड वृद्धि से संबंधित शिकायतें भी सुनी जाएंगी।
सरधना में बिजलीघर पर लगेगा तीन दिवसीय विद्युत समाधान मेगा कैंप

