25 हजार का इनामी चोर गिरफ्तार, मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद

ghaziabad news  पुलिस कमिश्नरेट के थाना मोदीनगर पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी और फरार चल रहे कुख्यात चोर हारुन कुरैशी उर्फ आबिद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मोदीनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तिबड़ा रोड से दबोचा गया, उसके कब्जे सेचोरी का मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई हैं। एसीएपी मोदीनगर ने मीडया को जानकारी देते हुए बताया कि एआरओपी 90 मोबाइल चोरी केस में था वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त पर दिल्ली के उस्मानपुर थाने के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का निवासी है और वर्ष 2024 में मोदीनगर के गोविंदपुरी क्षेत्र की एक मोबाइल शॉप से 90 मोबाइल फोन चोरी करने वाली गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। इस केस में पहले ही तीन अभियुक्त वकालत, दिनेश और आकाश जाटव को जेल भेजा जा चुका है। हालांकि, हारुन उर्फ आबिद घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और उस पर पुलिस उपायुक्त ग्रामीण, गाजियाबाद द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

-बेचने जा रहा था चोरी की बाइक, तभी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस पूछताछ में हारुन ने बताया कि वह मोबाइल चोरी की घटना में शामिल था और चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में निकला था , जब पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि दो महीने पहले दुर्गा मंदिर के पास से उसने मोटरसाइकिल चोरी की थी। कब्जे से 1 चोरी किया गया मोबाइल फोन, 1 चोरी की मोटरसाइकिल,2 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई हैं। हारुन के खिलाफ थाना मोदीनगर में चोरी के दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं , और अन्य आपराधिक मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें