ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी व एडीएम (भू.अ.) राजेश कुमार सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को दोनों शख्सियतों का महत्व बताया और उनके बताए गए रास्तों पर चलने का भी आह्वान किया।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि गांधीजी केवल व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांत तथा शास्त्री जी के ‘जय जवान, जय किसान’ का संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि इन आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दें।
ये अफसर रहे मौजूद
कार्यक्रम में एडीएम भू.अ. बच्चू सिंह, एडीएम न्यायिक भैरपाल सिंह, एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव एवं वेद प्रकाश पांडे, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला अभिहित अधिकारी (फूड विभाग) सर्वेश मिश्रा, सूचना विभाग के वरिष्ठ लेखाकार अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में भी विचार गोष्ठी आयोजित की गई। उन्होंने गांधी और शास्त्री जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि उनके सत्य, अनुशासन और सादगी के आदर्शों को अपनाकर हम समाज और राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। विकास भवन के अधिकारी और कर्मचारी भी इस संकल्प में शामिल हुए।
गांधी-शास्त्री जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में विचार गोष्ठी, अफसरों ने लोगों को बताया महत्व

