डीएम रविन्द्र कुमार मांदड की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-बैठक संपन्न

Ghaziabad news  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉंदड़ की अध्यक्षता में वीरवार को मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (एसआइआर -2026) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, सोसाइटी एसोसिएशन, एनजीओ, समाजसेवियों और मीडिया से अपील की कि सभी मतदाता अपने गणना प्रपत्र भरें और इसे शीघ्र ही अपने बीएलओ को दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्र का समय पर भरा जाना मतदाता सूची की शुद्धता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अनिवार्य है। बैठक में बताया कि शहर में विस्थापित एवं हाईराइज सोसाइटी क्षेत्रों में पुराने पते पर पंजीकृत मतदाता नए पते पर निवासरत होने के कारण अपने फार्म नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। ऐसे में सोसाइटी एसोसिएशन, एनजीओ और राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने बी.एल.ए. को सक्रिय कर फार्मों के संग्रह में सहायता करें।
अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) सौरभ भट्ट ने 55-साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के 200 से कम डिजिटाइज किए जाने वाले मतदेय स्थलों पर 40 पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने इन्दिरापुरम और आईटीएस सहित अन्य क्षेत्रों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की और मतदाताओं से उनकी समस्याएं पूछीं।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे गणना प्रपत्र समय पर भरकर जमा कराएं, जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जा सके।
Ghaziabad news

गणना प्रपत्र भरने में बिल्कुल भी देरी न करें:अरुण दीक्षित


Ghaziabad news  साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी  अरुण दीक्षित  ने वीरवार  को बीएलओ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने स्वयं माइक से अनाउंसमेंट कर जनता को गणना प्रपत्र ( एसआइआर फॉर्म) भरने के लिए जागरूक किया।
उप जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि बीएलओ का सहयोग करते हुए समय पर गणना प्रपत्र अवश्य भरें।
उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र भरना न केवल मतदाता सूची की शुद्धता के लिए आवश्यक है बल्कि प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा से भी जुड़ा है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो बीएलओ से सहयोग लिया जा सकता है।
उप जिलाधिकारी दीक्षित ने स्पष्ट कहा कि गणना प्रपत्र भरने में बिल्कुल भी देरी न करें, यह कार्य सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बीएलओ टीमों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर जागरूक करें, ताकि मतदाता सूची अद्यतन और त्रुटिरहित तैयार की जा सकें।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें