Noida: इंडियन ऑयल के सामने बनेगा स्काई वॉक, सीईओ डॉ. लोकेश एम ने जाम से मक्ति दिलाने के दिए निर्देश

नोएडा । शहर में सुगम यातायात व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम ने मंगलवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ सेक्टर-1, 2, 14 और 15 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक (विज्ञापन) आर.पी. सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने इंडियन ऑयल के निकट क्रॉसिंग पर पैदल यात्रियों के सड़क पार करने में हो रही परेशानी को देखते हुए वहां स्काई वॉक (पैदल पुल) निर्माण की आवश्यकता बताई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्काई वॉक के निर्माण के निर्देश दिए।
सीईओ ने कहा कि स्काई वॉक में दोनों ओर स्वचालित सीढ़ियां, सामान्य सीढ़ियां और लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी ताकि हर वर्ग के लोगों को सुविधा मिल सके। यह स्काई वॉक दिल्ली-नोएडा मार्ग पर आवागमन को सुगम बनाएगा और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम करेगा। डॉ. लोकेश एम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: इन बड़ी कंपनियों में हो रहा था बाल श्रम, उप श्रमायुक्त ने जारी किये नोटिस

 

यहां से शेयर करें