सोसाइटी के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे में आग पर पाया  काबू

A short circuit caused a fire in a Sunworld Vanalika Society flat: सेक्टर-107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिका सोसाइटी के एक फ्लैट में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना में फ्लैट का सारा सामान जल गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सनवर्ल्ड वनालिका सोसाइटी के चार फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां और 50 अग्निशमनकर्मी मौके पर भेजे गए। हालांकि, घटनास्थल पर पता चला कि आग 11नंबर टावर के सिर्फ 201 नंबर के एक फ्लैट में लगी थी।

टीम ने पहले नीचे से ही पानी की बौछार कर आग को फैलने से रोका और फिर बाहर से सीढ़ियां लगाकर फ्लैट में प्रवेश किया। आग को कड़ी मशक्कत से बुझा लिया गया। घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। लोगों ने अग्निशमन कर्मियों के काम की सराहना की है। आग बुझने के आधे घंटे बाद तक एहतियातन फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलने पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष महेश चौहान भी पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ पहुंचे और परिवारजनों को मदद का आश्वासन दिया। फ्लैट में मौजूद तोनों लोग सुरक्षित आग लगने के समय फ्लैट में एक बच्ची और उसके दादा-दादी मौजूद थे। आग लगते ही तीनों बाहर निकल आए। आसपास के फ्लैट में आग न फैले, इसके लिए पानी की बौछार की गई। आग से गृहस्थी समेत घर का सारा सामान जल गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की सूचना देर से दी गई। पहले स्थानीय लोगों ने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फ्लैट के अंदर धुआं भरने से आग पर काबू पाने में परेशानी हुई।

यह भी पढ़े: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले मेहमानों के आवागमन को लेकर पार्किंग की व्यवस्था 11 स्थानों पर होगी

यहां से शेयर करें