डीएम की अध्यक्षता में दशहरा पर्व की सुरक्षा और सुचारु क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक

Ghaziabad news  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और बिजली-पानी जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को चर्चा की।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में कितनी जगहों पर रामलीला का आयोजन हो रहा है, इसकी पूरी जानकारी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन से पहले समितियों द्वारा की जाने वाली सभी कार्यवाहियां समय पर पूरी हों। समितियों के अध्यक्षों व सचिवों के साथ बैठक कर सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी गाइडलाइंस साझा की जाएं।
उन्होंने मोदीनगर और लोनी तहसील के उप जिलाधिकारियों, सम्बंधित एसीपी व ईओ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने साफ कहा कि दर्शकों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन, नगर निकायों को सफाई, पेयजल व शौचालय, विद्युत विभाग को सप्लाई और तारों को सुरक्षित ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
साथ ही दशहरे के दिन रावण दहन स्थल के आसपास लटकते तारों को हटाने और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। फायर सेफ्टी और मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी विशेष इंतजाम करने के आदेश दिए गए। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों, सिविल डिफेंस और आयोजनकतार्ओं को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रामलीला मंचन वाले क्षेत्रों में मदिरा मॉडल शॉप्स के बाहर कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए न पाया जाए। ऐसे मामलों में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार आयोजनों, जुलूसों और रैलियों में डीजे की आवाज और ऊँचाई (हाइट) नियमों से अधिक नहीं होनी चाहिए। डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें सीमा से अवगत कराया जाएगा। दशहरा पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रसिद्ध माता मंदिरों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सफाई व्यवस्था, रोशनी और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर एडीएम ई रणविजय सिंह, डीसीपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष उपाध्याय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लोनी दीपक सिंघनवाल, अपर नगर आयुक्त, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, एसडीएम मोदीनगर अजीत सिंह, आईएएस अयान जैन, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, एसीएमओ डॉ. अमित विक्रम सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें