यूपी के टाॅप ब्यूरोक्रेट संजय प्रसाद के साथ वायरल हो रही कफ सिरप से जुड़े विक्की की तस्वीर, पूर्व आईपीएस ने उठाई जांच की मांग

Uttar Pradesh News: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कफ सिरप मामले में जांच के घेरे में आए विकास सिंह विकी को लेकर बड़ी मांग उठाई है। यूपी के टाॅप ब्यूरोक्रेट संजय प्रसाद संजय प्रसाद के साथ कथित तस्वीरों के संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर तत्काल जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री और गृह विभाग के प्रमुख सचिव सहित तमाम महत्वपूर्ण पदों पर लंबे समय से नियुक्त संजय प्रसाद की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ अत्यंत निकटता के साथ खड़े व्यक्ति विकास सिंह विकी बताए गए हैं, जो शुभम जायसवाल, अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह को दुबई ले जाने के आरोपित बताए जा रहे हैं। विकास सिंह की कई नौकरशाहों और पुलिस अफसरों से नजदीकी की बात भी बताई जा रही है। अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें : यूपी एसटीएफ का बड़ा खुलासाः ये हैं ऐसा गिरोह जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बैंको को लगाया चूना

यहां से शेयर करें