Noida News: नोएडा थाना फेस-3 नोएडा पुलिस ने धोखाधडी व फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट बेचने के नाम पर करोड़ो रुपयो की ठगी करने वाला 5000 रुपए का इनामी को गिरफ्तार किया है। भोले भाले लोगों को सुनहरे घर का सपना दिखाकर रुपये ठग लेता था।
बता दें कि दनांक 20.02.2024 को वादी निवासी ग्राम गढ़ी चैखण्डी, थाना फेस-3 ने थाना फेस-3 पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधडी होने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई। 419ध्420ध्467ध्468ध्471ध्120 बी भादवि पंजीकृत कराया गया था। आज इस मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित वर्मा पुत्र लच्छी सिंह को थाना फेस-3 पर पूछताछ के लिये बुलाया गया था। बाद साक्ष्य संकलन अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया है।