new delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रंजन पासवान निवासी मयूर विहार फेज-1 दिल्ली के रूप में हुई है, जो भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) में ड्राइवर था। लेकिन अपने जालसाजी के चलते नाफेड ने नौकरी से निकाल दिया था।
क्राइम ब्रांच पूर्वी जिला डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि रंजन पासवान को माननीय न्यायालय ने जनवरी 2025 में भगोड़ा घोषित किया था। वह भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके कई नौकरी चाहने वालों को धोखा देने में शामिल था, जिसने ₹1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की। आरोपी कार्रवाई से बचने के लिए फरार था। लेकिन तकनीकी निगरानी और मोबाइल ट्रैकिंग का इस्तेमाल कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
