इस फॉर्मेट में मैच कुल 80 ओवर्स के होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम दो इनिंग्स खेलती है – हर इनिंग 20 ओवर्स की। पहली इनिंग का स्कोर दूसरी इनिंग में कैरी किया जाता है, जिससे मैच में टेस्ट जैसी रणनीति और T20 जैसा रोमांच बना रहता है। मैच एक ही दिन में पूरा होगा, और परिणाम जीत, हार, टाई या ड्रॉ हो सकता है। अगर स्कोर टाई होता है, तो ‘सुपर सेशन’ (एक ओवर का एलिमिनेटर) खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की संरचना
जूनियर टेस्ट ट्वेंटी चैंपियनशिप में 6 फाउंडिंग फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी – इनमें 3 इंटरनेशनल और 3 इंडियन फ्रेंचाइजी शामिल हैं। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को ‘नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ आइकॉन्स’ द्वारा को-ओन किया जाएगा, जिसमें मशहूर क्रिकेटरों, एक्टर्स, एंटरप्रेन्योर्स और ग्लोबल पर्सनैलिटी के बच्चे शामिल होंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस: AI की मदद से पारदर्शी चयन
खिलाड़ियों का चयन दो रूट्स से होगा – डायरेक्ट एंट्री (रिकमेंडेशन बेस्ड) और स्टैंडर्ड एंट्री (AI-पावर्ड ट्रायल्स)। AI-ड्रिवन स्काउटिंग इंजन का इस्तेमाल करके इंडिया और दुनिया भर में सिटी ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। नेशनल और वर्ल्ड पूल से 1,000 खिलाड़ी चुने जाएंगे, जिन्हें टेस्ट ट्वेंटी इंटेलिजेंस इंडेक्स (TTII) से आंका जाएगा। टॉप 300 खिलाड़ी ग्लोबल ऑक्शन पूल में जाएंगे, जहां से 6 फ्रेंचाइजी 96 खिलाड़ी (प्रति फ्रेंचाइजी 8 इंडियन और 8 इंटरनेशनल) ड्राफ्ट करेंगी। बाकी 204 वाइल्डकार्ड पूल में रहेंगे।
मुख्य नियम: क्रिकेट के बेसिक लॉज को बनाए रखते हुए बदलाव
फॉर्मेट में क्रिकेट के मूल नियमों को बरकरार रखा गया है, लेकिन कुछ स्पेशल रूल्स जोड़े गए हैं:
• पावरप्ले: प्रत्येक टीम को एक पावरप्ले मिलेगा, जो 4 ओवर्स का होगा। कैप्टन चुन सकता है कि किस इनिंग में इसे यूज करना है।
• फॉलो-ऑन: अगर दूसरी टीम पहली इनिंग में 75 या ज्यादा रनों से पीछे है, तो पहली टीम फॉलो-ऑन लागू कर सकती है।
• अर्ली कोलैप्स क्लॉज: अगर कोई टीम पहली इनिंग में 10 ओवर्स से पहले आउट हो जाती है, तो बाकी ओवर्स विरोधी टीम को मिलेंगे।
• बॉलिंग एलोकेशन: मैच में अधिकतम 5 बोलर यूज किए जा सकते हैं, प्रत्येक 8 ओवर्स तक बोलिंग कर सकता है।
• वाइड्स/नो-बॉल्स: T20 जैसे नियम, लेकिन दूसरे इनिंग में अंपायर डिस्क्रेशन यूज कर सकते हैं। एक ओवर में 3 या ज्यादा वाइड/नो-बॉल पर 3 पेनल्टी रन।
• ड्रॉ: अगर दूसरी बैटिंग टीम के 5 विकेट से कम गिरे हैं, तो वे ड्रॉ चुन सकती हैं, लेकिन 5 विकेट गिरने के बाद मैच में रिजल्ट जरूरी।
• ओवर रेट: ओवर रेट न बनाए रखने पर 5 रन पेनल्टी और एक स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट की हानि।
यह फॉर्मेट क्रिकेट लीजेंड्स जैसे एबी डिविलियर्स, मैथ्यू हेडन, हरभजन सिंह और सर क्लाइव लॉयड द्वारा अनवील किया गया है। इसके फाउंडर और सीईओ गौरव बहिरवानी हैं, जो इसे क्रिकेट का ‘नेक्स्ट चैप्टर’ बता रहे हैं।
यह नया फॉर्मेट युवा टैलेंट को बढ़ावा देगा और क्रिकेट को और रोमांचक बनाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करें।

