देश में होगी नई क्रिकेट लीग ‘टीसीपीएल’ की शुरूआत

new delhi news   देश और दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट को लेकर नई लीग की शुरूआत होने जा रही है। इसके लिए टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग (टीसीपीएल) नाम दिया गया है। वहीं, इस लीग को प्रमोट करने के लिए फिल्म अभिनेता अरबाज खान को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
दिल्ली के प्रीत विहार में टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और लोगो लॉन्च करते हुए फिल्म अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि क्रिकेट एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है। इसे टेनिस की बॉल से भी खेला जाता है। जब किसी की क्रिकेट खेलने की शुरूआत होती है तो टेनिस की बॉल से ही क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं। मैने खुद टेनिस की बॉल से काफी क्रिकेट खेला है। अक्सर बड़े-बड़े खिलाड़ी भी प्रैक्टिस के लिए टेनिस बॉल का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग को टेनिस की बॉल से खेला जाएगा। इसलिए इसको यही नाम दिया गया है।
टीसीपीएल के संस्थापक अजय गुप्ता ने कहा कि टीसीपीएल के प्रतिनिधि के रूप में अरबाज खान हमारी लीग के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। टीसीपीएल का उद्देश्य सभी के लिए टेनिस क्रिकेट में स्किल और ट्रेनिंग को बढ़ाना है। इसके अलावा, टीसीपीएल स्थानीय क्षेत्र से एक मंच प्रदान कर रहा है। टीसीपीएल आयोजन टीम में अरबाज खान (ब्रांड एंबेसडर), सौरव गुप्ता (निदेशक), विक्की पांडे (निदेशक), अजय गुप्ता (संस्थापक), विशाल अरोड़ा (अध्यक्ष), राजेश गुप्ता (निदेशक) और करण मेंदीरत्ता (संस्थापक) शामिल हैं।

new delhi news

यहां से शेयर करें