Dadri News । जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसाहड़ा में सोमवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। हमले में दो लोग घायल हो गए।
एक पक्ष ने कोतवाली जारचा में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि सुमित पुत्र मुकेश अपने कपड़े सिलवाने के लिए गांव के एक दर्जी के पास गया था। कुछ देर बाद हिमांशु पुत्र अजब सिंह भी अपने दोस्तों के साथ दर्जी की दुकान पर पहुुंच गया। सुमित व हिमांशु में मामूली विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। हालांकि दुकान के लोगों ने मामले को शांत करवा दिया। कुछ देर बाद एक पक्ष लाठी डंडे लेकर दूसरे पक्ष के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। हमले में सुमित और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस वल तैनात कर दिया है। पुलिस का कहना है कि गांव में शांति बनी हुई है और पुलिस मामले पर नजर रख रही हैं। हिमांशु पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। दूसरे पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़े : सिस्टम में पारदर्शिता से बढ़ी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की आय