विधान परिषद निर्वाचन नामावली की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न, राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

Ghaziabad news अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने कहा कि मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए फॉर्म-18 (स्नातक) और  फॉर्म-19 (शिक्षक)  में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2025  निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त आवेदनों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि मतदाताओं को जागरूक करें और नाम सम्मिलित कराने के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कराएं।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट मंगलवार को अपने कार्यालय में उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी को लेकर बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने भाजपा, कांगे्रस, सपा और बसपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ के घर-घर भ्रमण कर गणना प्रपत्र वितरण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।
अनुरोध किया गया कि वह अपने दलों की तरफ से नियुक्त बीएलए (ब्लॉक लेवल एजेंट)  की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता एवं दक्षता बनी रहे।
अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अर्ह मतदाताओं से भी अपील की कि वह 6 नवम्बर 2025 से पूर्व अपना नाम मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की नामावली में जोड़ने के लिए फॉर्म-18 या फॉर्म-19 आवश्यक दस्तावेजों सहित जनपद में बनाए गए 13 मतदान केंद्रों पर जमा कराएं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन नामावली का यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है और प्रत्येक योग्य नागरिक की इसमें भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें