जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन
ghaziabad news महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में सोमवार को व्यापार बंधु की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने समस्याओं का समाधान कराने की मांग रखी। व्यापारियों ने सड़क बनवाने और प्रकाश व्यवस्था में सुधार कराने समेत कई मांग रखी।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता आयोजित बैठक में नगर निगम, जीडीए, पुलिस, विद्युत निगम, नगर पालिका, खाद्य विभाग, वन विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने व्यापारियों की समस्याओं को रखा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से शिकायतों का निस्तारण करने का आदेश दिया।
ghaziabad news
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की समस्या का जल्दी से निस्तारण कराया जाए। व्यापारियों को कोई समस्या है तो वह भी अवगत कराए। बैठक में शुक्र बाजार चौक पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था सही कराने की मांग की। मुरादनगर रावली रोड के पास शौचालय, सिहानी गेट से घंटाघर वाले रास्ते पर बैट्री रिक्शा बंद कराने की मांग की। नवयुग मार्केट में प्रकाश व्यवस्था का मुद्दा उठाया। सेठ मुकंद लाल इंटर कालेज के पास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कट का मुद्दा बैठक में उठाया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने लाल कुआं नंबर- 24 पेट्रोल पंप के सामने से जाने वाली सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने नगर निगम और जीडीए अधिकारियों को सड़क का निरीक्षण करने के लिए कहा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, संयुक्त आयुक्त जिलाजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त विशाल पुंडीर आदि मौजूद रहे। इनके अलावा व्यापार संगठनों की ओर से संदीप बंसल, राजीव अग्रवाल, कपिल वत्स, सोनू सैनी,अशोक भारतीय, अशोक चावला, राजदेव त्यागी, प्रीतम लाल आदि मौजूद रहे।
ghaziabad news