Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत देर रात एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते पहले पीट पीटकर कर पत्नी को मार डाला फिर खुइ भी सुसाइड कर ली। पुलिस ने मौके पर पहंुच कर शवों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस का बयान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र जोगेंद्र पाल निवासी सकरौली, एटा, उम्र करीब 35 वर्ष अपनी पत्नी अनीता उम्र 32 वर्ष के साथ सरस्वती कुंज, बिसरख में किराए के मकान में विगत 01 माह से रह रहा था। अनिल सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम एवं उसकी पत्नी अनीता साफ सफाई का कार्य करती थी। दे रात यानी दिनांक 28.12.2025 को अनिल द्वारा घरेलू क्लेश के चलते अपनी पत्नी अनीता के साथ मारपीट कर दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद अनिल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया व दोनों शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस अन्य दृष्टिकोणों से भी जांच पड़ताल कर रही है दोनों के ही परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया है ताकि कोई और वजह हो वो भी पता चल सके।

