shikohabad news नीचे से गल चुका लोहे का एक पोल मैनपुरी तिराहा पर अचानक से गिर पड़ा । उसके गिरने के बाद आसपास अफ़रा तफरी मच गई तथा लोहे के इस भारीभरकम पोल के अचानक गिर जाने से एक बाइक पर भी दब गई थी । पोल गिरते ही वहां भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि पोल की चपेट में कोई नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मंगलवार को एक केवल कंपनी के लोग भीड़ भरे इलाके मैनपुरी तिराहा पर नगर पालिका परिषद के फॉक्स लाइट के पोल पर कुछ कार्य कर रहे थे । इसी दौरान नीचे के जमीन के तह से गल चुका जर्जर पोल भरभराकर गिर पड़ा । हादसे के दौरान पोल के पास खड़ी मीसो कंपनी के कर्मचारी की बाइक पोल के नीचे दब गई।
पोल गिरने की घटना से चौराहा पर अफ़रा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के समय मीसो का कर्मचारी कृष्णकांत पुत्र विनोद कुमार निवासी जसलई रोड शिकोहाबाद कोई सामान की डिलीवरी देने के लिए आया हुआ था। पोल के गिरते ही क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। मौके पर लोग इधर उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन को पोल बदलने के लिए शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इधर कृष्णकांत का कहना है कि बाइक क्षतिग्रस्त होने से उसके जॉब पर संकट खड़ा हो गया है ।