मतदाता सूची पुनरीक्षण का ‘महा अभियान’ चलेगा, सभी दलों से मांगा सहयोग

Democracy/Special Summary Revision News: लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत गौतम बुद्ध नगर जिले में आज 29 नवंबर को एक ‘महा अभियान’ आयोजित किया जा रहा। इस बड़े पैमाने के अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, ताकि हर पात्र नागरिक बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मेधा रूपम ने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग की अपील की है।

SIR अभियान, जो 4 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चलेगा, के अंतर्गत 29 नवंबर को विशेष अभियान दिवस के रूप में चिह्नित किया गया है। इस दिन बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और चुनाव कर्मचारी घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे, नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे तथा मृतक, स्थानांतरित या डुप्लीकेट नामों को सूची से हटाने का कार्य तेजी से पूरा करेंगे। खास तौर पर 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों, सेक्स वर्कर्स, मलिन बस्तियों और ईंट-भट्टा क्षेत्रों के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम हटाने) और फॉर्म-8 (संशोधन) भरने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध रहेगी।

जिला प्रशासन के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में कुल 6 जोनल मजिस्ट्रेट और 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं, जो बीएलओ के साथ मिलकर मैपिंग, घरों की पहचान और सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। हाइराइज सोसाइटी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह अभियान पहुंच चुका है, जहां आरडब्ल्यूए, एओए और वॉलंटियर्स का भी सहयोग लिया जा रहा है। डीएम मेधा रूपम ने कहा, “मतदाता सूची का सटीक पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन जनसहभागिता से ही हम 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर सकेंगे। सभी दलों से अपील है कि वे अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें और प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करें।”

हाल ही में SIR अभियान में लापरवाही के आरोप पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई भी की है। 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजर्स के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। यह कदम अभियान की गंभीरता को दर्शाता है। जिले में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, लेखपालों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी इस कार्य में लगाया गया है, हालांकि कुछ बीएलओ ने संसाधनों की कमी का रोना रोया है।

यह महा अभियान न केवल आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को मजबूत करेगा, बल्कि युवाओं को लोकतंत्र से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नागरिकों से अपील है कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें और निकटतम मतदान केंद्र पर पहुंचें। अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी के खिलाफ कोर्ट पहुंची आयशा, उत्पीड़न का आरोप

यहां से शेयर करें