A love story that began with emails has now reached divorce: कभी हाईस्कूल के दिनों में ईमेल पर प्यार का इजहार करने वाली अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की प्रेम कहानी अब खत्म होने की कगार पर है। मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने सोमवार (19 जनवरी 2026) को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपर्णा से तलाक लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘स्वार्थी महिला’ और ‘परिवार तोड़ने वाली’ बताया।

फिल्मी थी लव स्टोरी
प्रतीक और अपर्णा की मुलाकात 2001 में एक बर्थडे पार्टी में हुई थी। उस समय दोनों हाईस्कूल में थे। प्रतीक ने अपर्णा को ईमेल पर प्यार का इजहार किया। करीब 10 साल डेटिंग के बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली। शादी धूमधाम से हुई और यादव परिवार की ‘छोटी बहू’ के रूप में अपर्णा की एंट्री हुई। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था।
राजनीति में अलग रास्ते
अपर्णा यादव शुरू में सपा से जुड़ी रहीं, लेकिन 2022 में भाजपा में शामिल हो गईं। वे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी हैं। राजनीतिक विचारधारा में अंतर के बावजूद दोनों का वैवाहिक जीवन सुचारु चल रहा था, लेकिन अब रिश्तों में गहरी दरार आ गई है।
प्रतीक का इंस्टाग्राम पोस्ट
प्रतीक ने पोस्ट में लिखा कि यह ‘स्वार्थी महिला’ ने उनका परिवार बर्बाद कर दिया। उन्होंने तलाक की घोषणा करते हुए अपर्णा पर परिवार तोड़ने और स्वार्थी होने के आरोप लगाए। पोस्ट में एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की गई, जिसे कई लोग भाजपा से जोड़कर देख रहे हैं। अपर्णा की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यादव परिवार में यह नया विवाद राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है। अपर्णा भाजपा में सक्रिय हैं, जबकि प्रतीक सपा से दूर रहे हैं।

