थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत एक मूर्ति गोल चक्कर के पास आज सुबह करीब 7 बजे जेपटो के स्टोर में आग लग गई। फायर सर्विस की फायर ब्रिगेड की पांच गाडियों की मदद से आग पर तुरंत काबू पाया गया। स्मोग अधिक है। आग कंट्रोल में है। जेसीबी की मदद से टिन शेड को हटवाया जा रहा है। शीघ्र ही आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया जायेगा। गौतम बुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज सुबह फायर सर्विस को 7 बजे सूचना मिली थी कि जेपटो के स्टोर में आग लगी है। फायर की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। यहां अधिक धुआँ होने के कारण पता लगाने में मुश्किल हुई कि आग अंदर कहां कहां है। लेकिन आग पर काबू पाया गया। मौके पर पांच गाड़ियां भेजी गई। आग को कुछ ही देर में बुझा दिया गया। आग शॉट सर्किट के कारण लगी। हालांकि किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Delhi News: केजरीवाल सरकार ने अपने वित्तपोषित कॉलेजों के लिए जारी किए 100 करोड़ रुपये