हाथी, घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की… के उद्घघोष से गूंजे मंदिर, बजें बधाई गीत
ghaziabad news हाथी, घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल के उद्धघोष से सोमवार को महानगर के मंदिर गुजायमान रहे। कान्हा के जन्मोत्सव में मंदिर भक्तिमय गो गए। महानगर के सभी मंदिरों में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की झांकी देखकर श्रद्धालू भाव विभोर हो गए। देर रात कृष्ण जन्म के बाद मंदिरों में प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं का सबसे ज्यादा सैलाब राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में देखने को मिला।
ghaziabad news
जिले में सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी पर मंदिरों को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। इसके अलावा हापुड़ मोड़ स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर, दूधेश्वर नाथ मंदिर, मोहन नगर मंदिर, नेहरू नगर स्थित शिव मंदिर, कवि नगर स्थित राधा रानी मंदिर, नेहरू नगर सेकंड सी स्थित शिव मंदिर, डासना गेट स्थित रामघाट मंदिर, रमते राम रोड स्थित बाबा कुटी मंदिर, विजयनगर सेक्टर 11 स्थित शिव मंदिर में कृष्ण लीला से संबंधित झांकियां निकाली गई। इसको लेकर छोटे बच्चों और श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह दिखा। इसकी तरह राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम, वैशाली और साहिबाबाद की सोसाइटी में श्रद्धालुओं ने कान्हा का स्वागत किया। इस मौके पर मंदिरों में बधाई गीत भी गए गए हैं।
ghaziabad news
इस्कॉन मंदिर में 1008 व्यजनों का भोग लगाया
राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में लोगों ने फूलों का पालकी में कान्हा को झूला झुलाया। मंदिर में सुबह 4 बजे मंगला आरती हुई। शाम सात बजे से लड्डू गोपाल का अभिषेक, नौ बजे के बाद श्रीकृष्ण एवं राधा रानी का अभिषेक हुआ। जन्म के बाद भगवान को 1008 व्यजनों का भोग लगाया गया। देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंदिरों में झांकियों को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। जन्म के बाद श्रद्धालुओं को पंचामृत का वितरण किया गया।
ghaziabad news
जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजे खोड़ा के मंदिर
खोड़ा (सच कहूँ न्यूज)। जन्माष्टमी के अवसर पर खोड़ा के मंदिर जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठे। 12 बजते ही भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही मंदिरों में आरती और भजन शुरू हो गए। लोगों ने पालकी में रखे भगवान कृष्ण को झूला झुलाया। मंदिरों में जन्माष्टमी के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग उत्साहित दिखे। सोमवार सुबह से ही भक्तों को मंदिर में पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। लोग परिवार के साथ मंदिर पहुंच रहे थे। लोगों ने गलियों में भी मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी रखा, जिसमें युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी भाग लिया। खोड़ा के हर दूसरी गली में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान कई बच्चों को इनाम भी दिए गए।
ghaziabad news