हीरोइन की टूटी तीसरी शादी, पोस्ट में ऐसा क्या कहा हो गया बवाल?

Malayalam and Tamil film news: मलयालम और तमिल फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री मीरा वासुदेवन ने आधिकारिक तौर पर अपने तीसरे पति, सिनेमेटोग्राफर विपिन पुथियांकम से तलाक की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी देते हुए मीरा ने लिखा कि वह अगस्त 2025 से सिंगल हैं और फिलहाल अपनी जिंदगी के सबसे शांतिपूर्ण और खुशनुमा दौर में हैं।

मीरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा,
“मैं, अभिनेत्री मीरा वासुदेवन (@officialmeeravasudevan), आधिकारिक तौर पर घोषणा करती हूं कि अगस्त 2025 से मैं सिंगल हूं। मैं अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और शांतिपूर्ण चरण में हूं…”
घोषणा के साथ ही मीरा ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से विपिन के साथ वाली तमाम तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए, जिनमें उनकी शादी की फोटोज भी शामिल थीं।

एक साल में ही टूटी शादी
मीरा वासुदेवन और विपिन पुथियांकम ने पिछले साल मई 2024 में कोयम्बटूर में सादे समारोह में शादी की थी। दोनों की मुलाकात एशियनेट के पॉपुलर सीरियल ‘कुडुंबविलक्कू’ के सेट पर हुई थी। विपिन पलक्कड़ के रहने वाले हैं और कई मलयालम सीरियल्स व डॉक्यूमेंट्रीज के सिनेमेटोग्राफर रह चुके हैं। हालांकि यह शादी महज एक साल भी नहीं चल सकी।

मीरा की पिछली दो शादियां
यह मीरा वासुदेवन की तीसरी शादी थी।
• पहल्या पति सिनेमेटोग्राफर-अभिनेता जॉन कोक्कन थे, जिनसे उनके एक बेटा अरिहा है।
• दूसरी शादी 2012 में अकाउंटेंट अशोक कुमार से हुई थी, जो 2016 में टूट गई।
• तीसरी शादी विपिन पुथियांकम से मई 2024 में हुई, जो अब खत्म हो चुकी है।

25 साल पूरे होने की खुशी के बीच दुखद खबर
हाल ही में मीरा ने अपने करियर के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अप्रैल 2025 में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह निजी और पेशेवर जीवन दोनों में अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रही हैं। लेकिन कुछ ही महीनों बाद तलाक की यह खबर सामने आई है।

फिल्मी सफर
मीरा वासुदेवन ने मलयालम फिल्म ‘थनमथ्रा’ (2005) में मोहनलाल के साथ डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली। इसके बाद ‘ओरुवन’, ‘एकांथम’, ‘काक्की’, ‘पचमरथनलिल’ जैसी फिल्मों में काम किया। लंबे ब्रेक के बाद वह टीवी सीरियल्स में सक्रिय हुईं और ‘कुडुंबविलक्कू’ से दोबारा सुर्खियों में आईं।

फिलहाल मीरा ने अपनी निजी जिंदगी को शांतिपूर्ण बताया है और फैंस से प्यार व सपोर्ट की अपील की है।

यहां से शेयर करें