आईटीएस  मोहन नगर  में हुआ भव्य  योग शिविर का आयोजन
1 min read

आईटीएस  मोहन नगर  में हुआ भव्य  योग शिविर का आयोजन

ghaziabad news  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को  आईटीएस  मोहन नगर परिसर में भव्य योग शिविर का आयोजन हुआ ।   संस्थान के निर्देशक डॉ  वीएन बाजपेई, यूजी एवं आई टी निदेशक डॉ  सुनील कुमार पांडे ने योग क्षेत्र के गणमान्य विशेषज्ञों का स्वागत किया।  वर्तमान समय में योग की आवश्यकता और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। योग विशेषज्ञ  राजीव अरोड़ा( आर्ट आॅफ लीविंग एंड हैप्पीनेस ट्रेनर)एवं  आशु कत्याल (आर पी एल लेवल 5 सर्टिफाइड योग ट्रेनर) द्वारा काफी रोचक और प्रभावी ढंग से सत्र का संचालन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के आसन( भुजंगासन, नौकासन, सर्वांग आसन, सूर्य नमस्कार, धनुरासन) तथा प्राणायाम विधि और कुंडलिनी जागरण के तथ्यों से अवगत कराया साथ ही इसका अभ्यास कराया । छात्र और छात्राओं ने पूरी एकाग्रता के साथ भाग लिया। आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इसे एक स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया साथ ही इसे अनवरत जारी रखने की प्रेरणा दी। इस दौरान सभी प्रतिभागियो ने काफी आनंद और ताजगी का अनुभव किया। साथ ही आगे भविष्य में भी इसे जारी रखने का संकल्प लेकर एक स्वस्थ और समृद्धि समाज निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।

यहां से शेयर करें