उत्थान फाउंडेशन और मोदी आइफा आर्ट गैलरी में दिखी स्वतंत्रता और संस्कृति की झलक

Modinagar News सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन एवं मोदी आइफा आर्ट गैलरी ने रविवार को गैलरी प्रांगण में एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर एवं आसपास के विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता को कक्षा के आधार पर चार समूहों में विभाजित किया गया। समूह ए (कक्षा 2-5), समूह बी (कक्षा 6-8), समूह सी (कक्षा 9-12) और समूह डी (कक्षा 12 से ऊपर) जिसमे हर प्रतिभागी को प्रतियोगिता के लिए दिये गए पांच विषय सैनिकों का जीवन, मेरे सपनों का भारत, भारत झ्र संस्कृति और विरासत की भूमि, अनेकता में एकता और रंगों में मेरा भारत, मे से अपने चयनित विषय पर चित्र बनाना था।
प्रतिभागियों ने अपने चित्रों में देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, राष्ट्र-निर्माण और सांस्कृतिक विरासत के भावों को रंगों के माध्यम से जीवंत किया। कागज पर उतरे रंगीन विचार और रचनाएं दर्शकों के लिए भी प्रेरणादायक रहीं।
उत्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष सीए. राहुल जैन ने बताया कि निर्णायकों ने सैकड़ों चित्रों का सूक्ष्म मूल्यांकन कर प्रत्येक समूह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं का चयन किया। सभी विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के आगामी कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह प्रदान किये जाएंगे।
आइफा के मैनेजर डॉ संघर्ष शर्मा ने कहा, ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और सोच को नई दिशा देते हैं, साथ ही उन्हें देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं।
विशेष अतिथि सतीश अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की कला में भविष्य का भारत दिखता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिका जैन (संस्थापक सचिव, उत्थान फाउंडेशन) ने किया।
इस मौके पर अमित बंसल, प्रदीप बोस, अनुपम महेश्वरि, निरु भार्गव, भोतेन्द्र कुमार, डॉ रुचि विद्यार्थी, कामाक्षी महेश्वरी, निशु, कविता गुप्ता, ज्योति रानी, प्रीति शर्मा, प्रशांत झा, प्रज्ञा गुप्ता, ऋतु कपूर, सिद्धार्थ, अंश कुमार मौजूद रहे।

Modinagar News

यहां से शेयर करें