ठेला खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

Noida News: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलारपुर में किराए पर रहने वाले दो पक्षों में ठेले पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया है।

एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के रहने वाले दो पक्षों में ठेले पर ग्राम सलारपुर में किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ। इस दौरान राजन शाह 27 वर्ष पुत्र लाल जी साह मूल निवासी ग्राम महमदपुर जनपद छपरा बिहार का सुरेश 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामधर मंडल निवासी हरनाई राइयणा जनपद मोतीहारी बिहार ,हाल निवासी सलारपुर में एक ठेले पर आपस में विवाद के चलते मारपीट हो गई। इस दौरान सुरेश द्वारा राजन शाह को चाकू मार कर घायल कर दिया गया ,उसके भाई ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  मौके पर पहुंचे थाना सेक्टर-39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा आरोपी सुरेश को घटना में प्रयोग किए गए चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े: मदनलाल खुराना का योगदान दिल्ली के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा

यहां से शेयर करें