गाजीपुर डेरी फार्म की समस्याओं को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल MP संजय सिंह से मिला

Delhi News। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से दिल्ली आवास पर पहुंच कर मुलाकात की।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बताया कि दिल्ली में 10 डेयरी फार्म, गाजीपुर डेरी फार्म (Ghazipur Dairy Farm), मकसूदपुर डेरी फार्म, मदनपुर डेरी फार्म,गोयला डेरी फार्म,ककरोला डेरी फार्म,नगली डेरी फार्म,भिलसवा डेरी फार्म, शाहबाद दौलतपुर, झरोदा, घोगा सभी फार्म डेयरी के पशुपालकों को उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है।
यह डेरी फार्म  वर्ष 1976 में डेरी किसानों को मास्टर प्लान के तहत 10 डेरी फार्म बनाकर दिल्ली के बॉर्डर पर बसाया गया था, जिसमें से गाजीपुर डेरी फार्म, मदनपुर डेरी फार्म, मकसूदपुर डेरी फार्म इन तीनों डेरी फार्म को डीडीए ने बनाया और अब डीयूएसआईबी के पास है बाकी सात डेरी फार्म एमसीडी  द्वारा बनाए गए, गोला डेरी फार्म, नगली डेरी फार्म, ककरोला डेरी फार्म, शाहबाद दौलतपुर डेरी फार्म, भीलसवा डेरी फार्म, झरोदा डेरी फार्म और गोगा डेरी को वर्ष 2007 में बनाया गया अब इन डेरी फार्म को उजड़ने का कार्य सरकार कर रही है । राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सत्र की व्यस्तता के कारण जल्द ही साथ बैठकर बात करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, मेरठ मंडल अध्यक्ष गजेंद्र बसोया  आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: एनईसी इंडिया मतलब डिजिटल सोल्यूशंस से आज जिदंगी को सुरक्षित-आसान बनाना

यहां से शेयर करें