Ansal will go bankrupt News: राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की ओर से फरवरी में अंसल को दिवालिया घोषित किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में आज यानी शुक्रवार को फिर सुनवाई हो रही है। कुछ ही देर में फैसला आने वाला है। बीते चार महीने में कई बार सुनवाई लग चुकी है, मगर अब तक फैसला नहीं आया। फैसले का करीब पांच हजार आवंटी इंतजार कर रहे हैं। आवंटी और निवेशक गगन टंडन का कहना है कि उम्मीद है कि इस बार फैसला आ जाएगा। इससे लखनउ, ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट्स में प्लाट लेने वालों को पता चलेगा कि अब उन्हें क्या करना है।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में स्टॉल देख रुके मंत्री, उससे पहले पीएम और सीएम ने सराहा

