ghaziabad news क्राइम ब्रॉन्च पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय चादर गैंग (घोडासहन) का भड़ाफोड़ करते हुए एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। ुपुलिस ने आरोपी के पास से इण्टरनेशनल ब्राण्डेड घड़ी बरामद किया है।
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि 11अगस्त की रात को थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में अज्ञात चोरों के गिरोह ने साँई क्रिएशन शोरूम के शटर के आगे चादर लगाकर शोरूम का शटर उखाडकर विभिन्न इण्टरनेशनल ब्राण्डों की घडियों की चोरी की समसनीखेज घटना को अंजाम दिया था। शोरूम के मालिक ने थाना इन्दिरापुरम पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कराया था।
उन्होंने बताया कि क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, व थाना इन्दिरापुरम पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात सटीक सूचना के आधार पर चादर गैंग के ईनामी / वाँछित 01 राहुल कुमार पासवान को वसुंधरा रेड लाईट के पास से पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में राहुल कुमार पासवान ने बताया कि हम लोगों का शोरूम के बाहर चादर लगाकर शटर उखाडकर चोरी करने का गिरोह है जो पूरे देश में घूम-घूम कर अलग-अलग राज्यों में चोरी की वारदात करते है। इनके गैंग में सचिन, प्रमोद व आसामी उर्फ संतोष नेपाल के रहने वाले है जो चोरी के बाद ज्यादातर चोरी का माल लेकर नेपाल चले जाते है। घोडासहन भी नेपाल बॉर्डर पर स्थित है चोरी के बाद सभी लोग ज्यादातर अपना घर छोडकर नेपाल में रहते है और वहीं पर सारा माल बेचकर आपस में पैसे बाँट लेते हैं।
पुलिस ने 29अगस्त को मामले का खुलासा किया था और को चादर गैंग घोडासहन बिहार के मुख्य अभियुक्तों संतोष जायसवाल व रोहित पासवान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 46 लाख 36 हजार रुपए की कीमत की विभिन्न कम्पनियों की इण्टरनेशनल ब्राण्डेड घडियां बरामद की थी। अभी तक इस गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ghaziabad news