निर्दोष युवकों को हिरासत से मुक्त करवाने के लिए सहायक आयुक्त को दी तहरीर

modinagar news  समाज सेविका पूनम चौधरी के नेतृत्व में पीड़िता परिवार के सदस्यों ने सोमवार को निर्दोष युवकों को हिरासत से मुक्त करवाने के लिए तहसील में सहायक आयुक्त को तहरीर देकर गुहार लगाई।
उन्होंने बताया गया है कि पीड़िता मनवीरी पत्नी हरेन्द्र निवासी ग्राम पटटी थाना भोजपुर निवासी है। 30 अगस्त को थाना पुलिस भोजपुर ने एक केएस जैन कॉलज के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। परिवार का सदस्य सतेन्द्र पुत्र बनवारी लाल किसी कार्य से उस रास्ते से गुजर रहा था।
पुलिस ने पूछताछ के नाम पर उसको हिरासत में लिया और पांचदिन तक अवैध हिरासत में रखा। पांच दिन बाद थाना पुलिस भोजपुर ने सतेन्द्र को तो छोड़ दिया, लेकिन पुलिस ने अब मोहित पुत्र पुत्र सतेन्द्र (22) ,अमर पुत्र सुरेश आयु (28) वर्ष तथा रोहित पुत्र हरेन्द्र आयु निवासी पटटी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पिटाई करके उनको जबरन जुर्म स्वीकार करने का दबाव बना रही है।
पुलिस न तो उनसे मिलने और न ही खाना ही देने दे रही हंै।

यहां से शेयर करें