नोएडा के खरगोश पार्क के तालाब में नहाने गया बच्चा डूबा

नोएडा के सेक्टर 54 स्थित वेटलैंड में खरगोश पार्क के अंदर बने तालाब में एक 14 वर्षीय बच्चा नहाने के लिए कूदा तो उसने डूबता ही चला गया। बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बताया कि गांव चैड़ा का रहने वाला अंकुश पुत्र मिथुन खरगोश पार्क में नहाने के लिए गया था। यह गहराई अधिक होने के कारण वे डूबता चला गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर अंकुश के परिजनों को भी बुलाया गया फिलहाल पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : क्या आप जानते हैं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार गिर रहा जमीन का मार्केट रेट, जानें बड़ी वजह

यहां से शेयर करें