Greater Noida News: आजकल शादी समारोह और कई अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग देखने को मिलती है। मगर ये फायरिंग खुशी के माहौल को पलभर में मातम में बदल देती है। थाना जारचा क्षेत्र के अर्तगत हर्ष फायरिंग में एक बच्चे को गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण के संबंध में थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत बारात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बच्चे को गोली लगने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर मौजूद है। घायल बच्चे का उपचार कराया जा रहा हैं। पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं बच्चा अस्पताल के आईसीयू में वेटिलेटर पर है। जो कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते है क्यों बदलते है मौसम, जानिए पूरा प्रोसेज

