कॉलेज जा रही बीए की छात्रा को बस ने कुचला, मौत

Meerut News कॉलेज जा रही बीए की छात्रा को बस ने कुचल दिया। छात्रा कॉलेज जाने के लिए आॅटो से उतरी थी, पीछे से तेज रफ्तार बस ने उसको टक्कर मारी। ड्राइवर ने इसके बावजूद बस को रोका नहीं, करीब 20 मीटर तक छात्रा बस में फंसकर घसीटती चली गई। जब लोगों ने हंगामा किया, तब ड्राइवर बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को बीच रोड से हटावाया। शव को बस के नीचे से छात्रा का शव बाहर निकाला जा सका। आईडी कार्ड से छात्रा की पहचान हो सकी, उसके परिवार को बुलाया गया। बेटी की लाश को देखते ही मां सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गई। महिला कांस्टेबलों ने उनको संभाला। हादसा शुक्रवार सुबह लालकुर्ती थाना क्षेत्र के पास हुआ है।
दौराला में रहने वाले इंद्रपाल की बेटी मनीषा आरजी डिग्री कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ती थी। उसकी बड़ी बहन श्रुति भी इसी कॉलेज में थर्ड ईयर में पढ़ती है। दोनों के क्लास अलग-अलग समय पर चलते हैं, इसलिए शुक्रवार को मनीषा घर से पहले निकली थी और श्रुति उसके पीछे दूसरे आॅटो से आ रही थी। श्रुति ने बताया कि मनीषा ने सुबह खाना खाया और टिफिन लेकर घर से कॉलेज जाने के लिए निकली। करीब 10 बजे वह जीरो माइल बेगमपुल पर आॅटो से उतरी। इसके बाद पैदल ही कॉलेज जाने लगी। इसी दौरान तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने मनीषा को पीछे से टक्कर मार दी। वह चिल्ला रही थी, मगर बस नहीं रुकी। उसको घसीटते हुए ले जाने लगी। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। हंगामा होने लगा। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
एसपी यातायात एवं एसओ पहुंचें
सूचना पर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा और एसओ लालकुर्ती हरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। क्रेन से बस को हटाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मां-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बस के खिलाफ लोगों में दिखा गुस्सा
इलेक्ट्रिक बस से हुए हादसे को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। उनका आरोप था कि इन औरेंज बसों ने पूरे शहर में कोहराम मचाया हुआ है। हॉर्न पर हाथ रखकर चालक बसें दौड़ाते हैं। पहले भी कई बार हादसे हुए हैं। इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बस ड्राइवर अरविंद के खिलाफ एफआईआर लिखी गई। वह लोहियानगर के ग्राम काजीपुर का रहने वाला है। उसको अरेस्ट किया गया है।
कॉलेज में रखी गई शोक सभा
आरजी पीजी कॉलेज की प्राचार्या निवेदिता मालिक ने बताया, छात्रा की हादसे में मौत हो गई। इस बात का हमें बहुत दुख है। इसके लिए कॉलेज में 3 बजे शोक सभा रखी गई।

Meerut News

यहां से शेयर करें