केजरीवाल ने की वादो की बौछार, हर घर को मिलेगा तीस हजार का फायदा
Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नही हुआ हो लेकिन चुनावी सगर्मियां तेज हो गई है। हिमाचल प्रदेश में आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया जबकि गुजरात के चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए इंतजार किया जा रहा है। इसके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए केजरीवाल भाजपा वाली चाल चल रहे है। कई तरह के वादे कर रहे हैं। केजरीवाल ने एक रैली में कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो गुजरात का हर घर प्रति माह तीस हजार रुपये के लाभ का हकदार होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में प्राथमिकता के आधार पर भ्रष्टाचार को खत्म करेगी, जैसा कि दिल्ली और पंजाब में काम किया जा रहा हैं। केजरीवाल पंचमहल जिले के मोरवा हदफ में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केजरीवाल ने महंगाई का मुद्दा उठाया और कहा कि वह परिवार के सदस्य की तरह लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा, गुजरात में देश में सबसे ज्यादा महंगाई है। मैं आपको सबसे पहले महंगाई से मुक्ति दिलाऊंगा। एक मार्च के बाद आपको बिजली बिल का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। मैं आपके लिए ऐसा करूंगा।
केजरीवाल ने ऐसे किया वादा, बताया होगा पूरा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं आपको प्रति माह 27,000 रुपए का लाभ दूंगा। आप के सत्ता में आने पर, एक परिवार बिजली बिल पर 3,000 और शिक्षा पर 10,000 रुपए की बचत करेगा। बेरोजगार युवाओं को 3,000 का स्टाइपेंड और महिलाओं को 1,000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा। इससे हर घर को प्रति माह 30,000 रुपए का फायदा होगा।