Indrapuram: थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पति से अनबन होने के बाद महिला ने 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। 10वीं मंजिल से नीचे गिरने पर हुई आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने महिला को खून से लथपथ पाया। सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनकारी के अनुसार इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसाइटी के टॉवर-एन के पहली मंजिल पर 54 वर्षीय तापुसी साधु अपने पति सहवाल साधु के साथ रहती थीं। उनका 26 वर्षीय इकलौता बेटा नीदरलैंड में रहता है और वहां नौकरी करता है। सहवाल साधु दिल्ली के लक्ष्मीनगर में स्थित स्टील कंपनी में मैनेजर हैं। सोमवार सुबह करीब आठ बजे किसी बात पर दंपति में कहासुनी हुई। इसके बाद फ्लैट के गेट को बाहर से बंद करके तापुसी 10वीं मंजिल पर पहुंच गईं और वहां की बालकनी से छलांग लगा दी। अब तक पता नही चला कि महिला ने ये कदम क्यों उठाया।