1 min read

डीजीपी के नाम पर डीएसपी कर रही थी उगाही

 

जब बचाने वाले ही लोगों के साथ धोखाधड़ी करने लगेंगे तो सोचिए फिर कैसे अपराध पर अंकुश लगेगा। पीएसी में तैनात डिप्टी एसपी ने लोगों से पैसे ठगने के लिए डीजीपी के नाम का इस्तेमाल किया। दरअसल पीएसी में तैनात डिप्टी एसपी रीता शुक्ला ने डीजीपी डॉ देवेंद्र सिंह चैहान के नाम से एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाया। जिसमें उनकी फोटो का इस्तेमाल किया गया। इसी व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हुए वह दूसरे लोगों से रुपए मांग रही हैं। इस संबंध में रीता शुक्ला के खिलाफ मेरठ पुलिस से शिकायत की गई है। जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा कि रीता शुक्ला ने कितने लोगों के साथ ठगी की है।

यहां से शेयर करें