तकिये से ही पत्नी और बेटी को मार डाला

 

गाजियाबाद के सिहानी गांव के सद्दीकनगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ई-रिक्शा चालक संजय पाल ने पत्नी रेखा पाल (35) और बेटी ताशू (14) का कत्ल कर दिया। केरेक्अर पर शक होने के बाद मौत हो जाने की तसल्ली के लिए उसने तकिये से दोनों का मुंह भी दबाया। घर से भागकर आठ घंटे बाद 12 बजे उसने दोस्त को फोन करके बताया कि पत्नी और बेटी की हत्या कर आया है। दोस्त की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी से प्रेम संबंध हो गए हैं। मना करने पर भी वह उससे मिलने जाती थी। इसमें बेटी भी मां का साथ देती थी, इसलिए गुस्से में आकर उसकी भी जान ले ली।
उसने घटनाक्रम के बारे में बताया कि उसके तीन मंजिला मकान में गुरुवार की रात वह, पत्नी और बेटी ही थी। साढ़े 11 बजे पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद तीनों अलग-अलग कमरे में जाकर सो गए थे। इसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया।

यहां से शेयर करें