1 min read

छुटटी के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंची सीईओ रितु माहेश्वरी, जाना विकास कार्यो का हाल

 

रितु माहेश्वरी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंच गई हैं। आज यानि शनिवार को छुटटी होने के बावजूद प्राधिकरण दफतर को खुलवाया गया है। रितु माहेश्वरी को शासन ने नोएडा के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। माहेश्वरी ने प्राधिकरण पहुंचकर सबसे पहले कार्यभार ग्रहण किया है। इसके बाद तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस वक्त सीईओ के कार्यालय में बैठक चल रही है। वह शहर में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ले रही है। मातहत अफसरों को अपनी प्राथमिकताओं के बारे में भी बताएंगी। मालूम हो कि इसी सप्ताह तत्कालीन सीईओ सुरेंद्र सिंह प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में चले गए हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने रितु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

एक साथ तीन चार्ज
रितु माहेश्वरी गौतमबुद्ध नगर जिले में एक साथ तीन चार्ज सभाल रही । वह नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी हैं। अब उन्हें ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी बनाया गया है। 8 सितंबर 2019 को राज्य सरकार ने रितु माहेश्वरी को गाजियाबाद से गौतमबुद्ध नगर स्थानांतरित किया था। उन्हें नोएडा की सीईओ और एनएमआरसी की एमडी बनाकर यहां भेजा था।

यहां से शेयर करें