आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए नोएडा सेक्टर-9 में जिला अस्पताल के आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ.अशोक कुमार और उनके डॉक्टर्स की टीम ने मार्केट में काम करने वाले, अंत्योदय कार्ड लाभार्थी, उज्जवला योजना लाभार्थी और रजिस्टर लेबर के साथ ही आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों के रिकॉर्ड चेक किए। इस दौरान जो लाभार्थी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना से वंचित थे। उनका मौके पर ही निःशुल्क फॉर्म भरा गया। जिससे योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को भी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सके।
नोएडा एसोसिएशन सेक्टर-9 के अध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प का स्वरूप है। जिसके तहत सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। इतना ही नहीं इस योजना के जरिए यह भी निश्चित किया गया है कि, कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या उसके परिवार का कोई सदस्य महंगे इलाज की वजह से किसी अनहोनी का शिकार ना हो पाए’। ’इसलिए सरकार ने इस योजना में करीब 40 प्राइवेट अस्पताल भी शामिल किए हैं। जिसमें लाभार्थी परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। वहीं, योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि, आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे आम जनमानस को सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इस जागरूकता अभियान में आयुष्मान विभाग के डॉ.अजय, संगठन से भारती नेगी, इंदू यादव, विक्रम सेठी, सचिन गुप्ता, आकाश प्रजापति, अनिल चैधरी, पंकज मिश्रा समेत शहर के गणमान्य व सामाजिक लोग मौजूद रहे’।