सेक्टर 21 जलवायु विहार में नाला निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने के बाद 4 मजदूरों की मौत हुई और 10 घायल हुए आज इस मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुंदर यादव को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घंटों तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की पुलिस ने इससे पहले लेबर ठेकेदार गुल मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी से भी थाने बुलाकर घंटों तक पूछताछ की जिसके बाद प्राधिकरण और पुलिस के बीच खाई और गहरी हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ठेकेदार से कई राज भी खुलवाए है।