भारी बारिश की चेतावनी के बाद एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल बंद रखने के निर्देश
1 min read

भारी बारिश की चेतावनी के बाद एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल बंद रखने के निर्देश

नोएडा। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए नोएडा और गुरुग्राम में प्रशासन में एहतियाती कदम उठाए हैं। गुरुग्राम में जिला अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि भारी बारिश को देखते हुए 23 सितंबर यानी आज अलग-अलग इलाकों में पानी भरने की इस तिथि में ट्रैफिक जाम को देखते हुए सभी कॉर्पोरेट एवं निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वह अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम कराएं ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। इसके अलावा प्रशासन की ओर से सड़कों की रिपेयर और ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने का काम किया जा रहा है।

वहीं भारी बारिश की चेतावनी के चलते गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की ओर से सभी बोर्डों के निजी और सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की का आदेश दिया गया आज ज्यादातर स्कूलों ने आदेश का पालन करते हुए छुट्टी रखी है। सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। नोएडा के कई इलाकों में नालियां बंद होने के कारण सड़क तालाब में बदल गई हैं।

सेक्टर 62 खोरा के सामने सड़क कल से ही तालाब का रूप ले चुकी थी इसके अलावा पानी जमा है।

यहां से शेयर करें