चौकने वाला खुलासाः बुलेट की तेज होने पर टोका था इसलिए कर दी हत्या, हत्यारोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

ग्रेटर नोएडा। थाना बादलपुर पुलिस ने किसान की ईंट मारकर हत्या के मामले में चौकने वाला खुलासा किया है। हत्यारोपियों ने बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाज निकलने का विरोध करने पर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूपखेड़ी गाजियाबाद निवासी मनीष (20), गांव कुड़ीखेड़ा बादलपुर निवासी अमित (26), आकाश सिंह (26) व गढ़ी सिरोरा बागपत निवासी अभिषेक उर्फ सेकु (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड और घायल का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का बयान
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 17 जनवरी को वादी ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनके चाचा कृष्णपाल और गांव के ही सुन्दर खेतों में गेहूं की रखवाली के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने दोनों पर हमला कर दिया था। हमले में कृष्णपाल के सिर पर ईंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि सुन्दर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में हत्या औ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना के नेतृत्व में पुलिस टीमों और सीआरटी टीम का गठन किया गया था। टीमों ने क्षेत्र के लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। शुक्रवार को पुलिस ने राजतपुर अंडरपास के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या को रोड एक्सीडेंट देने का किया था प्रयास
आरोपियों ने हत्या को रोड एक्सीडेंट देने का प्रयास किया था। आरोपी मनीष अपने साथियों अमित, आकाश और अभिषेक उर्फ सेकु के साथ घटना की शाम बम्बावड रोड पर शराब का सेवन कर रहा था। शराब पीने के बाद सभी गांव बम्बावड से गांव कुड़ीखेड़ा की ओर खड़ंजा मार्ग से जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी मनीष की बुलेट बाइक के साइलेंसर की तेज आवाज आने पर कृष्णपाल ने उसे टोका। यह बात मनीष को नागवार गुजरी और उसने कृष्णपाल को धमकी दी। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि मनीष ने गुस्से में कृष्णपाल के मुंह पर जोरदार प्रहार किया। जिससे वह खड़ंजे पर गिर पड़े। सिर ईंटों से टकराने के कारण कृष्णपाल अचेत हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इसी दौरान आरोपी मनीष ने खड़ंजे से ईंट उखाड़कर सुन्दर के सिर पर पीछे से वार किया, जिससे वह भी अचेत होकर गिर पड़े। घटना के सफल अनावरण और त्वरित गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। घायल की हालत वर्तमान में खतरे से बाहर है।

पुलिस दावाः मोबाइल और आधार कार्ड ले गया था आरोपी
बता दें कि घटना के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मनीष घायल सुन्दर का मोबाइल फोन तोड़कर अपने साथ ले गया। जबकि आरोपी अमित मृतक कृष्णपाल का आधार कार्ड घटनास्थल से उठाकर ले गया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपी मनीष के कब्जे से टूटा हुआ सैमसंग मोबाइल फोन और आरोपी अमित के पास से मृतक का आधार कार्ड बरामद किया है। एसीपी पवन कुमार ने बताया कि अमित के खिलाफ पहले से कई क्रीमिनल मामले दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने रिटायर्ड कर्मियों को उनके उच्चतर मानद रैंक बैज प्रदान किए

यहां से शेयर करें