Rani Mukerji gave a befitting reply to Rahman: रानी मुखर्जी ने ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के बॉलीवुड में कम्युनल बायस वाले बयान पर कड़ा जवाब दिया है। रानी ने कहा कि बॉलीवुड सबसे सेक्युलर जगह है, जहां जाति-धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता। अपने 30 साल के करियर में उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा। रानी ने डीडी न्यूज से बातचीत में कहा, “बॉलीवुड सबसे सेक्युलर जगह है, मैं दिल से मानती हूं। यहां मेरिट मायने रखता है, आपका काम बोलता है।”
रहमान ने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड में नॉन-क्रिएटिव लोग फैसले लेते हैं और कम्युनल वजहों से काम मिलने में दिक्कत होती है। रानी ने इससे असहमति जताते हुए इंडस्ट्री की तारीफ की। उधर, आज ही उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका दोहराई है, जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ लड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं। एनडीटीवी ने रानी की परफॉर्मेंस को करियर की बेस्ट बताया, जबकि इंडिया टुडे और इंडियन एक्सप्रेस ने कहा कि फिल्म प्रेडिक्टेबल है और फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म जितनी दमदार नहीं। मल्लिका प्रसाद की विलेन भूमिका और फिल्म का सोशल मैसेज सराहा गया, लेकिन नरेटिव लूपहोल्स पर निराशा जताई गई। कोइमोई ने इसे एंटरटेनिंग बताया, जबकि हिंदुस्तान टाइम्स ने रानी की इंटेंस एक्टिंग की तारीफ की।
रानी की यह प्रतिक्रिया और फिल्म रिलीज एक साथ सुर्खियां बटोर रही हैं। विवाद पर रहमान ने क्लैरिफिकेशन भी जारी किया था। फिलहाल दर्शकों की प्रतिक्रिया पॉजिटिव है, खासकर रानी की एक्टिंग के लिए।

