यूपी विधानसभा चुनाव का अखिलेश यादव ने बजाया बिगूल, जनता की समस्याएं जानने को जमीनी स्तर पर उतरें

ग्रेटर नोएडा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव का बिगूल बजा दिया है। अब तक कहा जा रहा था की अखिलेश यादव ने आमजन से दूरी बनाई है मगर अब वे जनता की समस्याएं जानने को जमीनी स्तर पर उतर आए है। इस क्रम में गुरुवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के पाली, धूमखेड़ा एवं मकोड़ा गांवों का दौरा कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से पूरी ताकत के साथ जुटने का आह्वान किया।

अखिलेश यादव बोलें, वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल
अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश में छात्र, नौजवान, किसान और मजदूर सहित सभी वर्ग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों का बोलबाला है, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है।
दौरे के दौरान अखिलेश यादव पाली गांव में प्रशांत भाटी के आवास पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और परिजनों को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद धूमखेड़ा गांव में मोहित नागर के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वहीं मकोड़ा ग्राम में अक्षय भाटी के आवास पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भी शामिल होकर उन्होंने परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
ये नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डॉ. महेंद्र नागर, राजकुमार भाटी (राष्ट्रीय प्रवक्ता), प्रदीप भाटी, वीर सिंह यादव, फकीर चंद्र नागर, गजराज नागर, देवरंजन नागर, श्याम सिंह भाटी, मनीष शर्मा, राहुल अवाना, सुधीर भाटी, आश्रय गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली-कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ा, यात्रियों को बड़ी राहत

यहां से शेयर करें