All India Gurjar Mahasabha, Noida: नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत, ग्राम तिलपता में किया कार्यक्रम का आयोजन

All India Gurjar Mahasabha, Noida: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के ग्रेटर नोएडा स्थित ग्राम तिलपता आगमन पर गुर्जर समाज द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा।
स्वागत समारोह चौधरी अजीत सिंह तंवर के आवास पर आयोजित किया गया, जहां समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं कार्यकतार्ओं की एक महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने सहभागिता की। अतिथियों का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया।

जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार और संगठनात्मक एकता के माध्यम से ही समाज प्रगति कर सकता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी ने बताया कि विजय सिंह पथिक की जयंती के अवसर पर 27 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में एक भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में विजय सिंह पथिक के योगदान से अवगत कराना तथा उन्हें शिक्षित, संस्कारित और संघर्षशील बनाना है। कार्यक्रम में संगोष्ठी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और समाज के उत्थान पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
बैठक की अध्यक्षता सुबेदार चवल सिंह भाटी ने  तथा  संचालन प्रदीप भाटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय फौजी, सुनील भाटी, राहुल चौहान, दिलीप पाटील, अजित मुखिया, सहीराम भाटी, बलबीर भाटी, राजवीर, ओमवीर भाटी, लाला ओमनारायण, सोनू भाटी, मागेराम भाटी, जगराम भाटी, योगेश भाटी, अजय भाटी, राजसिंह कप्तान सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Greater Noida Authority: डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुलडोजर, करीब 6,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया

यहां से शेयर करें