साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़; तीन गिरफ्तार

 

New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक संगठित साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिक्की मंडल उर्फ विक्की (22) निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल, सुमित कुमार सिंह (26) और राजीव कुमार मंडल (22) निवासी  जामताड़ा झारखंड, के रूप में हुई है। उनके कब्जे से उनके कब्जे से नौ मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनसे डिजिटल एक्सट्रैक्शन में पीड़ितों का विवरण और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल), एसबीआई योनो, आरटीओ चालान व टाटा पावर जैसी संस्थाओं का रूप धारण करने वाली कई धोखाधड़ी एपीके फाइलें मिलीं।

डीसीपी आदित्य गौतम ने बुधवार को बताया कि आरोपियों ने 61 वर्षीय सेवानिवृत्त सेना अधिकारी से आईजीएल अधिकारी बनकर संपर्क किया और फर्जी ऐप इंस्टॉल कराकर 91,449 रुपये ठग लिए। पुलिस ने एफआईआर नंबर 004/26 के तहत जांच शुरू की। जांच में पता चला कि गिरोह कई डिवाइस और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था।

आरोपियों पर पहले से 35 धोखाधड़ी मामले

डीसीपी के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने तकनीकी निगरानी और फील्ड वेरिफिकेशन के माध्यम से आरोपियों का पता लगाकर उन्हें आसनसोल से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पहले भी साइबर क्राइम में वांछित थे। आरोपियों का नाम एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज 35 साइबर धोखाधड़ी मामलों में भी जुड़ा हुआ पाया गया। आगे डिजिटल ट्रेल, अतिरिक्त पीड़ितों और सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश जारी।

New Delhi news

यहां से शेयर करें