क्राइम ब्रांच ने पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाला नाबालिग पकड़ा

New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (एजीएस यूनिट) ने खजूरी खास थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के जवान पर चाकू से जानलेवा हमले के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपी पर पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक पर चाकू से वार करने का गंभीर आरोप है।

डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बुधवार को बताया कि 22 जनवरी रात करीब 8:30 बजे खजूरी खास इलाके में बदमाशों का एक गिरोह लोनी (गाजियाबाद) थाने में तैनात यूपी पुलिस के जवान पर टूट पड़ा। जवान को गले पर धारदार हथियार से गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव के लिए आगे आए एक स्थानीय युवक के हाथ पर भी चाकू लगा। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल रिपोर्ट और जवान के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ।

डीसीपी के अनुसार, जांच के दौरान पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में नाबालिग का नाम उभरा, जिसने कथित रूप से चाकू चलाया। एजीएस यूनिट को उसे पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), तकनीकी साक्ष्य और जमीनी पूछताछ से सुराग जुटाए। सूचना मिली कि नाबालिग रिश्तेदार से मिलने वेलकम इलाके आ रहा है। जाल बिछाकर पुलिस ने उसे धर दबोचा।

जांच में पता चला कि आरोपी गैंग का सक्रिय सदस्य है। पूछताछ जारी है, अन्य साथियों की तलाश पर जोर।

New Delhi news

यहां से शेयर करें