DivyaDutta on staying single: ‘मैं कई लड़कों से मिली, लेकिन शादी नहीं करूंगी’, दिव्या दत्ता ने खोले दिल के राज, प्यार के लिए अब भी तैयार

DivyaDutta on staying single: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है। तीन दशकों से अधिक के करियर में कई यादगार रोल्स करने वाली दिव्या ने साफ कहा कि वे शादी नहीं करेंगी, लेकिन प्यार और एक समझदार साथी के लिए अब भी ओपन हैं।

शादी से दूर रहने का फैसला
दिव्या दत्ता (उम्र 48) ने बताया कि उन्होंने अविवाहित रहने का फैसला कई गलतियों से सीखकर लिया है। वे कहती हैं, “ये बहुत गलतियां करके सीखा है।” अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उनकी जिंदगी में कई अच्छे लड़के आए और उन्होंने डेटिंग भी की, लेकिन जब शादी या लंबी साझेदारी की बात आई तो सही समझ और देखभाल की कमी महसूस हुई।
उन्होंने कहा, “मैंने कई बार प्यार की तलाश की, लेकिन जब बात शादी या साझेदारी की आती है, तो सही इंसान के साथ रहने के लिए आपसी समझ और देखभाल की बहुत जरूरत होती है।”

हाई-प्रोफाइल लाइफ की चुनौतियां
‘छावा’ फेम दिव्या ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को वजह बताते हुए कहा कि एक एक्ट्रेस होने के नाते उनका काम अनिश्चित और हाई-प्रोफाइल है। उन्हें ऐसे साथी की तलाश है जो खुद में सिक्योर हो, उनकी जिंदगी को समझे और हर मुश्किल में साथ दे।
उनके शब्दों में, “आप एक्टर हैं, अनिश्चित काम है, ऊपर से हाई-प्रोफाइल है। दिमाग भी रखते हैं तो आसान कॉम्बिनेशन तो हैं नहीं।” पिछले रिश्तों में उन्हें यह सपोर्ट नहीं मिला, इसलिए अब वे बिना पार्टनर के भी शांत और खुश महसूस करती हैं।

महामारी ने बदला नजरिया
कोरोना महामारी के दौरान दिव्या ने अपनी जिंदगी पर गहराई से सोचा। उन्होंने एहसास किया कि प्यार बाहर तलाशने की जरूरत नहीं है। वे बोलीं, “मुझे यह गलत तरीके से समझ आया। बाद में एहसास हुआ कि वह बिना पार्टनर के भी शांति में हैं। मैं अब भी प्यार के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं शादी करना चाहूंगी।”

बॉलीवुड में सिंगल रहने की मिसाल
दिव्या दत्ता उन बॉलीवुड सितारों में शामिल हैं जो सुष्मिता सेन, तब्बू और सलमान खान की तरह सिंगल रहना पसंद करते हैं। पिछले सालों में भी उन्होंने कई इंटरव्यू में शादी न करने की वजह बताई थी, लेकिन यह ताजा बयान एक बार फिर चर्चा में है। फैंस उनकी इस ओपननेस और सेल्फ-लव वाली सोच की तारीफ कर रहे हैं।

दिव्या की आने वाली फिल्मों में भी फैंस को उनका दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। उनकी यह जिंदगी जीने की फिलॉसफी कई लोगों को इंस्पायर कर रही है कि खुशी सबसे पहले खुद से शुरू होती है।

यहां से शेयर करें